करियर रिसोर्स

बायोटेक्नोलॉजी में करियर की क्या संभावनाएं हैं?

— पवन शर्मा,  चंबा

यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है। आने वाले समय में इसकी उपयोगिता मानव जीवन से जुड़े कार्यकलापों में बढ़ती हुई देखी जा सकती है। इस क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। कृषि चिकित्सा, उद्योग, फार्मास्यूटिकल इत्यादि क्षेत्रों में शोध कार्यों की संभावनाएं हैं। स्नातक के बाद विदेशों में स्कॉलरशिप के अपेक्षाकृत अवसर भी तलाशे जा सकते हैं। बतौर वैज्ञानिक या विश्वविद्यालय स्तर पर अध्यापन भी किया जा सकता है। इसके व्यापक विस्तार को देखते हुए रोजगार के काफी अवसर हैं।