कल चिंतपूर्णी 17 को रोहडू जाएंगे सीएम वीरभद्र सिंह

शिमला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 15 सितंबर को ऊना जिला के चिंतपूर्णी जाएंगे, वहीं 17 को सीएम का रोहडू जाने का कार्यक्रम है। इस बीच गुरुवार को रखी गई कैबिनेट बैठक फिलहाल टाल दी गई है। मुख्यमंत्री का गुरुवार को कार्यक्रम भी फिलहाल जारी नहीं किया गया है। 15 सितंबर को सीएम शिमला से हेलिकॉप्टर माध्यम से जसवां पहुंचेंगे, जहां से वह कथाल जाएंगे। यहां सरकारी स्कूल में साइंस लैब का उदघाटन करने के बाद वह अंब जाएंगे और वहां सीडीपीओ भवन का उद्घाटन करेंगे। वहां से सीएम का चिंतपूर्णी जाने का कार्यक्रम है। उनका 16 सितंबर का कार्यक्रम भी अभी तय नहीं है। 17 को सीएम हेलिकाप्टर से रोहडू के क्वार जाएंगे जहां पर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास, सिविल अस्पताल का शुभारंभ, गोसांगो पुल का शिलान्यास, करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे…