कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव कालिया का इस्तीफा

ऊना— अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने पार्टी संगठन में एआईसीसी सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश व जनार्द्धन द्विवेदी को इसके बारे में अवगत करवा दिया है, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत संगठन के दायित्व से मुक्त करने का आग्रह किया है। राकेश कालिया ने फेसबुक पर अपनी टाइमलाइन में एआईसीसी सचिव पद से इस्तीफा देने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अपने विधानसभा क्षेत्र गगरेट में अधिक समय देने की बात भी कही है। राकेश कालिया को राहुल गांधी की युवा टीम का अहम हिस्सा माना जाता है। राहुल गांधी ने उनकी पफारर्मेंस को देखते हुए एआईसीसी का सचिव मनोनीत किया था, वहीं उन्हें मध्य-प्रदेश जैसे अहम प्रदेश का सह-प्रभारी भी नियुक्त किया था। राकेश कालिया ने वीरभद्र सरकार में सीपीएस के पद से इस्तीफा देकर संगठन में कार्य करने को वरियता दी थी तथा राहुल गांधी की अगवाई में मध्य-प्रदेश में अपनी सेवाएं दीं। राकेश कालिया की फेसबुक में इस अपडेट से पूरा दिन प्रदेश भर में चर्चाओं का दौर जारी रहा। राजनीतिक पंडित इस पोलिटिकल डिवेलपमेंट को अलग-अलग नजरिए से भी देख रहे हैं। प्रदेश में भी राकेश कालिया को पार्टी संगठन में बड़ी भूमिका निभाने के लिए कहा जा सकता है।

तीन बार विधायक

राकेश कालिया 2003 में पहली दफा चिंतपूर्णी से विधायक चुने गए और फिर 2007 में दूसरी बार विधायक बने। वर्ष 2012 में पुनर्सीमांकन के चलते चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के एससी के लिए आरक्षित होने के बाद राकेश कालिया ने गगरेट से चुनाव लड़ा और लगातार तीसरी बार विधायक बने। वीरभद्र सरकार में सीपीएस बने, वहीं एआईसीसी सचिव के रूप में मध्य-प्रदेश के सह-प्रभारी भी रहे।