किसानों को मिलेंगे कृषि यंत्र

यमुनानगर – उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि कृषि विभाग हरियाणा द्वारा विभिन्न कृषि मशीनीकरण योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने 25 जून 2017 व 20 अगस्त 2017 तक विभागीय बैबसाइट पर कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के लिए आवेदन किया था और आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेज उप कृषि निदेशक यमुनानगर या सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमा करवा दिए थे, ऐसे सभी पात्र किसानों, आवेदकों से अनुमोदित कृषि यंत्र निर्माता कंपनी के कृषि यंत्र खरीद के बिल जमा करवाने की तिथि दस सितंबर, सायं पांच बजे तक रोटावेटर के अतिरिक्त निश्चित की गई थी, लेकिन जिन किसानों, आवेदकों जिन्होंने अभी तक अपने कृषि यंत्र खरीद किए गए बिल उप कृषि निदेशक या सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में जमां नहीं करवाए वे किसान अपने कृषि यंत्र बिल बढ़ाई गई तिथि 15 सितंबर को सायं तीन बजे तक जमा करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि जो किसान कृषि यंत्र बिल संबंधित कार्यालय में जमा करवा रहे है,ं वे खंड के अनुसार कृषि यंत्र का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए अवश्य पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन किसानों ने भी कृषि यंत्र रोटावेटर पर अनुदान हेतु आवेदन किया था, ऐसे लाभार्थियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा जिसकी तिथि प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बाद में किसानों को अवगत करवा दी जाएगी।