कीडी दंगल में अरुण बने मल्ल सम्राट

साहो —  कस्बे की कीडी पंचायत में आयोजित छिंज मेले में आयोजित कुश्ती के फाइनल मुकाबले में अरुण ने रोहित को पटखनी देकर मल्लसम्राट का खिताब जीता।  उन्होंने विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने अपनी ओर से छिंज मेला कमेटी को 5100 रुपए की राशि भी प्रदान की। इस छिंज मेले में कई नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। भाजयुमो के पूर्व जिला प्रधान उमेश वैध ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति के परिचायक हैं। मेलों के आयोजन से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है वहीं संस्कृति का आदान- प्रदान भी होता है। उन्होंने इलाकावासियों को अपनी ओर से छिंज मेले की मुबारकबाद भी दी। इससे पहले मुख्यातिथि उमेश वैध का मेले में पधारने पर कमेटी सदस्यों व लोगों ने जोरदार स्वागत किया। छिंज मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस एकदिवसीय छिंज मेले में कुश्ती के रोमांचक मुकाबले देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। लोगों ने कुश्ती मुकाबले देखने का लुत्फ  उठाने के साथ- साथ अस्थायी दुकानों पर जमकर खरीददारी का लुत्फ भी उठाया।  इस मौके पर युवा भाजपाई एपी, कीडी पंचायत की प्रधान मुन्नो देवी, उपप्रधान अच्छर सिंह, मेंबर रतन चंद, इंद्रजीत, शेरो, मुकेश व उत्तम चंद आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस एकदिवसीय छिंज मेले में भाजयुमो के पूर्व जिला प्रधान उमेश वैध ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई।