कृषि विभाग के दो अफसर प्रोमोट

शिमला— प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग में अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। डा. राजेंद्र वर्मा को संयुक्त कृषि निदेशक, कृषि निदेशालय शिमला के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। वर्तमान में ये कृषि विभाग, कुल्लू में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत है। इसके साथ ही डा. चमन जीत कपूर, अतिरिक्त निदेशक, धर्मशाला कार्यालय के सेवानिवृत्त होने पर डा. राकेश कौंडल संयुक्त कृषि निदेशक को धर्मशाला का कार्यभार सौंपा गया है। इन पदोन्नतियों की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। इसके लिए डा. वेद प्रकाश कृषि निदेशक ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि का धन्यवाद किया है।