कैथल स्कूल की बेटियां असुरक्षित

कैथल   – जिला प्रशासन की चलती लापरवाही से कैथल में बच्चों की सुरक्षा भी राम भरोसे ही चल रही है। गुरुग्राम कांड के बाद भी कैथल जिला प्रशासन की कुंभकरणी नींद नहीं खुली। यहां पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में इस लापरवाही से कभी भी कोई घटना घट सकती है। इस सरकारी स्कूल में पीडब्ल्लूडी, बी एंड आर के द्वारा कई वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है। इस विभाग द्वारा स्कूल की जमीन पर नाम मात्र समान डाल कर अपना चौकीदार रखा हुआ है। चौकीदार के रहने के लिए विभाग के द्वारा स्पेशल मकान बनाकर दिया हुआ है। इसके मकान का कुछ भाग सड़क पर तो कुछ भाग स्कूल की चार दीवारी तोड़ कर स्कूल की जमीन पर बनाया हुआ है। यह चौकीदार अपने पालतु पशु भी स्कूल की जगह में बांधता है और पशु चारा काटने की मशीन भी लगाई हुई है। जो कायदे नियमों के खिलाफ है। स्कूल की दिवार टूटने से कोई भी किसी समय स्कूल के अंदर जा सकता है। गुप्त सूत्रों से यह भी पता चला कि इस चौकीदार के पास बैठकर शराब के ‘जाम भी छलकाए’ जाते हैं। स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां इस ओर किसी अनहोनी होने के डर से मैदान में आकर खेल भी नहीं सकती। जिस कारण से कांग्रेस घास आदि इस ओर के मैदान में उपजा हुआ है और जहरीले कीडे़ होने का भी डर लगा रहता है। यहां पर गुरुग्राम से बड़ी घटना कभी भी घटने का डर लगा रहता है। इस बारे में जब विभाग के चौकीदार लालु राम से जाना गया तो उसने बताया कि वह विभाग का स्थायी कर्मचारी है और बीस साल से इसी स्थान पर नियुक्त है।  यह बात भी हैरानी करने वाली है कि विभाग को इस अवैध कब्जे का पता न हो। क्योंकि यह स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही स्थित है।