कैबिनेट बैठक में कर्मी हित के फैसले

शिमला  — हिमाचल प्रदेश सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कैबिनेट बैठक में लिए गए कई कर्मचारी हितैषी फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्रीकांत बाल्दी का आभार जताया है। महासंघ के राज्याध्यक्ष एलडी चौहान ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार कर्मचारियों के हित में डीसीआरजी लागू करना, आईपीएच विभाग में 96 पद फोरमैन के स्तरोन्नत करना, चार पद सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-1 के सृजित करना, 500 पद असिस्टेंट फिटर व पंप आपरेटर की स्वीकृति देना, 2000 पद वाटर गार्ड के भरने के लिए स्वीकृति देने जैसे कई महत्त्वपूर्ण निर्णय महासंघ के बार-बार आग्रह करने के उपरांत स्वीकृत हो पाए हैं।