कोरियाई प्रायद्वीप में दहाड़े अमरीकी बमवर्षक

सोल— उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच टकराव टलता हुआ नहीं दिख रहा है। उत्तर कोरिया की ओर से जापान के ऊपर से मिसाइल गुजारने और गुआम के नजदीक गिराने से खफा अमरीका ने एक बार फिर से अपनी ताकत दिखाई है। गुरुवार को अमरीकी बमवर्षक कोरियाई प्रायद्वीप में दहाड़ते नजर आए। इसके चलते कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं। उत्तर कोरिया के मिसाइल दागने के दो दिन बाद ही अमरीका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया। दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में दो बी-1बीबमवर्षक, चार एफ-15 लड़ाकू जेट और एफ-35बी लड़ाकू जेट ने हिस्सा लिया। ये बमवर्षक और लड़ाकू विमान कोरियाई प्रायद्वीप में गरजे नजर आए। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया लगातार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण और परमाणु हथियार विकसित कर रहा है, जिससे निपटने के लिए यह सैन्य अभ्यास किया गया है। दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सैन्य अभ्यास में दक्षिण कोरिया के चार लड़ाकू विमानों और दो अमरीकी बमवर्षक व चार लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। दोनों बमवर्षकों ने गुआम स्थित अमरीकी सैन्य ठिकाने और चारों लड़ाकू विमानों ने जापान स्थित अमरीकी मरीन कोर बेस से उड़ान भरी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !