‘ खेलो इंडिया ’

केंद्र सरकार ने देश में खेलों को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को तलाशने के उद्देश्य से पिछले वर्ष राजीव गांधी खेल योजना, शहरी खेल संरचना योजना और प्रतिभा खोज योजना का विलय कर इनके स्थान पर ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी खेल योजना यूपीए सरकार ने 2014 में शुरू की थी, जिसे पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के स्थान पर शुरू किया गया था। अब इस कार्यक्रम को व्यक्तिगत विकास, सामुदायिक विकास, आर्थिक विकास और राष्ट्रीय विकास के रूप में खेलों की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। पुनरुद्धार किए गए कार्यक्रम का प्रभाव संरचना, सामुदायिक खेल, प्रतिभा की खोज, उत्कृष्टता के लिए प्रशिक्षण, प्रतिस्पर्धागत ढांचा तथा खेल की अर्थव्यवस्था सहित संपूर्ण खेल प्रणाली पर पड़ेगा। इसके अलावा सरकार ओलंपिक की तैयारियों के लिए पहले ही से ‘ओलंपिक पोडियम’ कार्यक्रम चला रही है। साथ ही मेडल जीतने की संभावना वाले खिलाडि़यों को विदेशों में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी सरकार ने की है।

नया क्या होगा

अभूतपूर्व भारतीय खेल छात्रवृत्ति योजना जिसमें चयनित खेल विधाओं में प्रत्येक वर्ष 1000 सर्वाधिक प्रतिभावान युवा खिलाडि़यों को सम्मिलित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत चयनित प्रत्येक खिलाड़ी को लगातार 8 वर्र्षों के लिए पांच लाख रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। अब तक का यह पहला अवसर है, जिसमें दीर्घकालिक खिलाड़ी विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जो प्रतिभावान युवाओं को प्रतिस्पर्धी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। इससे  प्रतिस्पर्धी खिलाडि़यों की शृंखला का निर्माण होगा, जो विश्व स्तर पर जीत हासिल करने के लिए मुकाबला करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत देशभर में 20 विश्वविद्यालयों को खेलों में उत्कृष्टता के हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी खेलों में अपनी दोहरी भूमिका निभाने में समर्थ हो सकें। इस कार्यक्रम का एक लक्ष्य यह भी है कि स्वस्थ जीवन शैली के साथ गतिशील जनसंख्या का निर्माण किया जा सके। इस कार्यक्रम से व्यापक राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस अभियान के अंतर्गत 10 से 18 आयु वर्ग के लगभग 200 मिलियन बच्चों को लाभ मिलेगा। इससे न केवल इस आयु वर्ग के सभी बच्चों की शारीरिक फिटनेस का पता चलेगा, अपितु इससे उनके फिटनेस से संबंधित क्रियाकलापों को भी मजबूती मिलेगी।