गुरु वही, जो छात्रों को अपने बच्चों जैसा समझे

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित 127 वें उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस सत्र के मुख्यातिथि प्रो. करमजीत सिंह निदेशक, मानव संसाधन विकास केंद्र, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ उपस्थित रहे। प्रस्तुत कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक, मानव संसाधन विकास केंद्र एचपीयू प्रो.किरण रेखा ने मुख्यातिथि का अभिनंदन किया और बताया कि चार  सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में देश भर से आए 38 प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग के साथ प्रबुद्ध अनुभवी एवं कुशल वक्ताओं से शिक्षण कौशल की कुशलता अर्जित की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्जित किए गए कौशल का उपयोग वे  शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को लाभान्वित करने हेतु करेंगे। विभिन्न प्रतिभागियों ने 28 दिन तक चले इस कार्यक्रम में प्राप्त अनुभव मंच से साझा किए। कार्यक्रम में प्रो.करमजीत सिंह ने कहा कि हम वास्तविक रूप से गुरु तब ही बन पाएंगे, जब हम अपने शिष्यों को बच्चों की तरह स्नेह दें। कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रमुख सूत्रधार डा. अनिता शर्मा उपनिदेशक मानव संसाधन विकास केंद्र एचपीयू रहीं।