चंबा मार्ग पर दस घंटे जाम

भरमौर —  चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चनेड घार में मलबा आने के चलते घंटों वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थमी रही। रविवार तडके उपमंडल भरमौर के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है। जिस कारण भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा और सड़क दलदल के रुप में तब्दील हो गई। अलबत्ता यहां पर एनएच प्रबंधन को यहां पर सड़क बहाली के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार रविवार तडके भरमौर उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है। जिस कारण चंबा-भरमौर एनएच पर चनेड घार में वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद पड़ गई। अलबत्ता सड़क के दोनों तरफ कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। वहीं लोगों को यहां से पैदल गुजरने में भी दलदल में भारी परेशानी उठानी पड़ी।  उधर,रविवार को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे को भरमौर में कार्यक्रम प्रस्तावित था। लिहाजा एनएच प्रबंधन को सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही मशीनरी के साथ सड़क बहाली का कार्य आरंभ कर दिया गया। इस बीच साढ़े दस बजे के बीच सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।