चतुर्थ श्रेणी का परिणाम घोषित

शिमला – हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा 85 पदों की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा आर एंड पी नियमों और सरकार  व बोर्ड द्वारा अपनाए गए मॉडल रोस्टर के अनुसार 6850 रुपए प्रति माह के निर्धारित कांट्रैक्चुअल वेतन पर अनुबंध के आधार पर जूनियर हेल्पर (पावर हाउस) (हाइड्रो मेकेनिकल) चतुर्थ श्रेणी के 85 पद भरे जाएंगे। इन भर्तियों के लिए 19 दिसंबर, 2016 को विज्ञापन आयोजित किया गया था। 260 व्यक्तियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था और चयनित उम्मीदवारों को विशुद्ध रूप से उनकी संबंधित श्रेणी में योग्यता के आधार पर चुना गया है। परिणाम  बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।