चूड़ी-राख-मैहला स्वास्थ्य केंद्रों में 30-30 बेड

चंबा —  पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले तीन स्वास्थ्य कें द्रों  में चूड़ी, पुखरी व चनेड़ की क्षमता भी बढ़ गई है। अब उपरोक्त तीनों स्वास्थ्य केंद्रों को 30-30 बेड का बनाया जाएगा। इसके साथ ही तीनों स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं भी पहले से अधिक बेहतर हो जाएंगी। स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेड हो जाने से खाली चल रहे चिकित्सकों के साथ अन्य स्टाफ के पदों को भी भरने के कयास लगाए जा रहे हैं। चिकित्सक के साथ स्टाफ की कमी पूरी हो जाने से क्षेत्र के दायरे में आने वाले लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज को पांच सौ बेड की क्षमता का बनाया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल कालेज में अलग-अलग श्रेणियों के साढ़े छह सौ के करीब कर्मी अपनी सेवाएं देंगे। मौजूदा समय में कालेज में दो आपरेशन थियेटर चल रहे हैं। कालेज में अत्याधुनिक सुविधा से लैस दो अन्य आपरेशन थियेटर जल्द तैयार किए जाएंगे। अखंड चंडी पैलेस (धरोहर राजमहल) में पहले सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई हैं, वहीं क्षेत्रीय अस्पताल चंबा में प्रैक्टिकल के साथ अन्य तरह की स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियां चलेंगी। चंबा से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर सरोल (भेडू फार्म भद्रम) में मेडिकल कालेज भवन बनाने के लिए जमीन का चयन कर लिया है। करीब 20 एकड़ जमीन में बनने वाले कालेज का कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है, ताकि कालेज को अपना भवन मिल सके। उधर, कालेज प्रचार्य अनिल ओहरी का कहना है कि मेडिकल कालेज से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले तीन स्वास्थ्य केंद्रो की क्षमता को बढ़या जाएगा।