छछरौली में बाल कुंज का औचक निरीक्षण

यमुनानगर – बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा ने बाल कुंज छछरौली का औचक निरीक्षण किया ओर निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालकुंज में रखे हैल्थ रजिस्टर की चैकिंग, लाईब्रेरी खाने के सामान व बालकुंज में बने शौचालयों के साथ-साथ अन्य सामान की बारीकी से जांच की। उन्होंने बालकुंज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हैल्थ रजिस्टर हर हालत में मेनटेन रख बच्चों का नाम दर्ज करें और प्रत्येक बच्चे का हैल्थ कार्ड अवश्य बनाएं। एसडीएम नवीन आहूजा ने बालकुंज के अधिकारियों को कहा कि वे बालकुंज में सफाई व्यवस्था, पानी व खाने-पीने की चीजों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में रखी हर किताब का रिकार्ड कार्यालय के कम्प्यूटर में दर्ज करें ताकि जरूरत के समय प्रत्येक किताब का रिकार्ड चैक किया जा सके। उन्होंने बालकुंज में रह रहे प्रत्येक बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे जानकारी भी ली। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. वीके जैन, डा.् जानेश कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान, डीसीपीओ  सहित अन्य मौजूद थे।