जवाली सब्जी मंडी पर दस साल से ताला

लब में सिलेक्ट हुई थी जगह; चारदीवारी के आगे नहीं बढ़ा काम, अब झाडि़यों ने घेरा

जवाली – कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र जवाली के लोगों को दस साल पहले लब में सब्जी मंडी खुलवाने की आस तो जगाई, लेकिन इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब तो सब्जी मंडी खुलना सपना ही बनकर रह गया है। लब में सब्जी मंडी खुलवाने की घोषणा जवाली के कांग्रेसी नेता चौधरी चंद्र कुमार ने की थी, जिसके लिए लब के महाराणा प्रताप भवन के नजदीक जगह का चयन करके इसको चारदीवारी भी लगा दी गई, लेकिन विडंबना है कि आजतक सब्जी मंडी खुलवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। सब्जी मंडी के मेन द्वार पर ताला लटका हुआ है तथा परिसर में जड़ी-बूटी ने कब्जा कर रखा है। चारदीवारी के चारों तरफ भी घास इत्यादि उगी हुई है। जवाली की पंचायतों के लोग कृषक हैं और उनको सब्जी इत्यादि बेचने के लिए नूरपुर या बाहरी मंडियों में जाना पड़ता है। दिनेश कुमार, राजेंद्र कौंडल, विपिन कुमार, विपिन शर्मा, नरेम सिंह, मनीष कुमार इत्यादि ने कहा कि इस सब्जी का निर्माण कार्य चले हुए करीब दस साल होने को हैं, लेकिन जवाली का प्रतिनिधित्व कर रहे कांग्रेसी विधायक नीरज भारती व पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने सब्जी मंडी खुलवाने की जहमत नहीं उठाई है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार है तथा जवाली से विधायक भी कांग्रेस से ही हैं, परंतु इसके बावजूद सब्जी मंडी का न खुलना कई सवाल पैदा करता है? उन्होंने कहा कि पांच साल नीरज भारती ही जवाली के विधायक रहे, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो नीरज भारती कहते थे कि भाजपा सरकार द्वारा जवाली की अनदेखी की जा रही है और यही कारण है कि लब में सब्जी मंडी नहीं खुल सकी है, परंतु अब तो प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार है और जवाली में स्वयं विधायक हैं तो बताएं कि किस कारण से सब्जी मंडी नहीं खुल पाई है।

पूर्व सांसद राजन सुशांत ने दिया था पैसा

सब्जी मंडी की चारदीवारी के लिए पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत ने सांसद निधि से पैसा दिया था, जिससे चारदीवारी तो पूरी हो गई, परंतु इसमें दुकानों का निर्माण होना बाकी रहा था। सब्जी मंडी खुलवाने के लिए कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है और इसी के चलते इसके खुलने की आस धूमिल होती जा रही है।