जहरीला केमिकल ले रहा जान

बनीपुर के लोगों ने कंपनियों के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर किया प्रदर्शन

रेवाड़ी —  जिला के गांव बनीपुर में स्थापित दो कंपनियां ग्रामीणों के लिए बीमारी का कारण बन रही हैं। आरोप है कि कंपनी से निकलने वाले जहरीले रसायन पदार्थ ने 80 प्रतिशत ग्रामीणों को गंभीर बीमारी की तरफ धकेल दिया है। इसके चलते मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। उन्होंने कंपनी के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं जाने दिया। इससे घबराए कंपनी अधिकारी खुद ही तालाबंदी कर भाग गए। वहीं दूसरी कंपनी के अधिकारियों ने माना कि उनकी कंपनी से जहरीला पदार्थ निकलता है, जिसका समाधान एक दो दिन के अंदर कर दिया जाएगा। सूचना के बाद पुलिस व सीआईडी भी पहुंची। दरअसल बनीपुर गांव के पास संधार व फैकू इंक कंपनी खुली हुई हैं। दोनों ही कंपनी में केमिकल युक्त रसायनों का प्रयोग होता है। पिछले काफी समय से कंपनी से निकलने वाला जहरीला धुआं ग्रामीणों को परेशान कर रहा है। यह धुआं बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले रहा है। इससे कई ग्रामीण गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं, तो कुछ बच्चे उल्टी-दस्त जैसी बीमारी का सामना कर रहे हैं। सरपंच प्रवीण कुमार ने बताया कि पहले इसके बारे में पता नहीं चल पाया था। कुछ समय पहले ग्रामीणों ने देखा कि वे जो कपड़े सुखा रहे हैं, वे काले पड़ रहे है। इसके बाद ग्रामीणों को पूरा शक हो गया कि यह सब कंपनी से निकलने वाले केमिकल से हो रहा है। ग्रामीणों ने इसे लेकर कई बार कंपनी अधिकारियों से बात करने की कोशिश की। जब बात नहीं बनी तो उन्हें मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। कंपनी संधार में भी ग्रामीण पहुंच गए। इस दौरान बहसबाजी में ग्रामीणों ने इस कंपनी के कर्मचारी अमित अग्रवाल व इंद्रजीत की पिटाई भी कर दी।