जिसके घोषणा पत्र में शिक्षक चुनावों में उसी को देंगे समर्थन

शिमला— हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उच्च शिक्षा अधिकारियों पर शिक्षकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। बुधवार को प्रेस वार्ता में संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि कोई भी सरकार शिक्षकों की अनदेखी नहीं कर सकती। अगर शिक्षकों की मांगों पर जल्द गौर नहीं किया जाता है तो विधानसभा चुनावों में राजकीय अध्यापक संघ से जुड़े सभी शिक्षक केवल उसी पार्टी को सहयोग करेंगे, जिसके मेनिफेस्टों में शिक्षकों के मुद्दे शामिल होंगे। वीरेंद्र ने दावा किया कि उनके संघ में विभिन्न वर्गों के 60 हजार शिक्षक हैं। संघ अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग अपने पास रखा है, लेकिन पांच साल में एक बार भी उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक नहीं की और उनकी जेसीसी का वादा करने के बाद भी नहीं बुलाई। वीरेंद्र ने उच्च शिक्षा अधिकारियों पर शिक्षकों के मुद्दों से जुड़ी फाइलों को दबाने और जानबूझ कर उन्हें गुम करने का आरोप लगाया।