जेठमलानी ने किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली — जाने-माने वकील राम जेठमलानी ने वकालत के पेशे से संन्यास लेने की घोषणा की है। देश के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के सम्मान में आयोजित समारोह में श्री जेठमलानी ने कहा कि मैं पांच दिन बाद 95 वर्ष का हो जाऊंगा। मैंने 76 वर्ष का लंबा समय वकालत के पेशे में गुजारा है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के इस समारोह में अपने संबोधन के दौरान श्री जेठमलानी ने वकालत के पेशे से संन्यास लेने की घोषणा की। बता दें कि जेठमलानी का जन्म 1923 में पाकिस्तान में हुआ था और उन्होंने 17 साल की उम्र में ही एलएलबी की डिग्री हासिल कर ली थी।