टैम्पो ट्रैवलर को मिलेंगे परमिट

कुल्लू में परिवहन मंत्री जीएस बाली के अधिकारियों को निर्देश

कुल्लू – चुनावी वेला में इस समय लोगों की डिमांड हर कोई मंत्री पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। कुल्लू पहुंचे परिवहन मंत्री से जैसे ही टैम्पो ट्रैवलर चलाने वाले लोग मिले तथा उन्होंने जैसे ही मांग की कि उन्हें परमिट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में मंत्री जीएस बाली ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टैम्पो ट्रैवलर को तुरंत प्रभाव से आल इंडिया परमिट जारी किए जाएं, ताकि इन लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से सरकार ने टैक्सियों के साथ-साथ टैम्पो ट्रैवलर के भी परमिट बंद करके रखे हुए थे। इनमें से परिवहन मंत्री ने टैम्पो ट्रैवलर के परमिट को खोल दिया है। कुल्लू-मनाली के साथ-साथ शिमला, डलहौजी व धर्मशाला जैसे टूरिस्ट प्लेसों में टैम्पो ट्रैवलरों का काम काफी अच्छा होने से इन क्षेत्र के लोगों को परमिट खुलने के बाद काफी सहुलियत मिलेगी। वहीं अधिकतर लोगों को इससे रोजगार के साधन भी मुहैया होंगे। जिस तरह से परिवहन मंत्री ने टैम्पो ट्रैवलर के परमिट खोले हैं, उससे प्रदेश के हजारों लोगों को राहत मिली है। वहीं परिवहन मंत्री के इस फैसले के बाद प्रदेश भर के अन्य टैक्सी चालक यह भी राह देख रहे हैं कि प्रदेश में जल्द ही टैक्सियों के परमिट भी खुल जाएंगे।

कंडक्टरों के टांके पर इंस्पेक्टर से जवाबदेही

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कुल्लू में कहा कि जो कंडक्टर टांका लगाते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्रवाई तो ऐसे लोगों पर बाद में होगी, लेकिन उससे पहले इन पर एफआईआर भी विभाग की ओर से दर्ज करवाई जाएगी। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों के इंस्पेक्टर भी इसके लिए जवाबदेह होंगे।