डलहौजी में नवाजे होनहार

डलहौजी –  गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रभाषा के महत्त्व को समझते हुए विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करना है। स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने बताया कि विद्यार्थियों को अंग्रेजी के साथ- साथ हिंदी का ज्ञान भी होना आवश्यक है, क्योंकि यह हमारी मातृभाषा, राष्ट्रभाषा व राजभाषा है। उन्होंने बताया कि किसी के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने का सबसे अच्छा माध्यम हिंदी भाषा है।  इस दौरान विद्यालय में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को ज्ञानवर्धन हेतु हिंदी विषय को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन हुई प्रतियोगितायों में कक्षा प्रथम, द्वितीय, पांचवीं तथा छठी के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा में सार्थक, प्रतिभा, कक्षा दो में चमन यादव और तन्नु को बेहतरीन प्रदर्शन पर  विद्वान तथा विदूषी की उपाधि से सम्मनित किया गया। इसके अलावा कक्षा पांचवीं में भव्य और राहुल खोंसला तथा कक्षा छह में आंचल सेन और वंशज ने सराहनीय प्रदर्शन कर विद्वान तथा विदूषी की उपाधि हासिल की। हिंदी दिवस को लेकर सप्ताह भर हिंदी विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।