डलहौजी में रैली निकाल मांगा सीएम का इस्तीफा

डलहौजी —  डलहौजी भाजपा मंडल ने मंगलवार को कोटखाई बिटिया प्रकरण और प्रदेश में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर शहर में रैली निकालकर जोरदार हल्ला बोला। शहर के सुभाष चौक से बिटिया को इनसाफ  और सरकार विरोधी नारों के बीच आरंभ हुई रैली विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई एसडीएम कार्यालय के बाहर जाकर समाप्त हुई। बाद में भाजपा ने एसडीएम डलहौजी गौरव चौधरी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस विरोध-प्रदर्शन की अगवाई डलहौजी भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद महाजन व पूर्व विधायक रेणु चड्डा ने की। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर, पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष महाजन व नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा आदि विशेष तौर से मौजूद रहे। महामहिम राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में भाजपा का कहना है कि बिटिया प्रकरण की जांच को लेकर गठित एसआईटी की गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया है कि मामले में सरकार के संरक्षण में दोषियों को बचाने का प्रयास किया गया है। सीबीआई ने भी एसआईटी की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाया है, वीरभद्र सरकार शक के लपेटे में आ गई है।