तीसा-साहलुईं मार्ग पर चरस के साथ दबोचा तस्कर

चंबा- चुराह उपमंडल के साहलुईं संपर्क मार्ग पर पुलिस ने चार सौ ग्राम चरस सहित तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। तस्कर से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने साहलुईं संपर्क मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान वहां से बैग उठाकर पैदल जा रहा ओम पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने ओम का पीछा कर उसे धर दबोचा। पुलिस ने ओम को शक के आधार पर तलाशी लेने  के दौरान कब्जे से चार सौ ग्राम चरस बरामद की। उधर, एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने चार सौ ग्राम चरस सहित एक तस्कर के पकडे़ जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि चरस माफिया की धरपकड़ के लिए आगामी दिनों में अभियान तेज किया जाएगा। फिलहाल चरस तस्कर से पूछताछ जारी है। बहरहाल,  तस्कर से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।