दाऊद की 40 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

लंदन— मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई है। भारतीय मूल का दाऊद इब्राहिम वार्विकशायर शहर में एक होटल के अलावा मिडलैंड्स क्षेत्र में अन्य आवासीय संपत्तियों का मालिक है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 40 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। एक पुलिसकर्मी के बेटे दाऊद ने पांच महाद्वीपों के 16 देशों में डी कंपनी नाम से अपना अवैध कारोबार फैला रखा है। दाऊद का अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा से संबंध है। ब्रिटेन के वित्त विभाग की सूची के मुताबिक दाऊद ने 21 अलग-अलग नामों से यहां 6.7 अरब डालर की संपत्ति अर्जित कर रखी है। भारतीय जांच दल ने दाऊद की संपत्ति की पहचान करने और उसे जब्त करने में मदद के लिए वर्ष 2015 में मिडलैंड्स का दौरा किया था। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में से एक दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति 6.7 अरब डालर की है। उसे कोलंबिया के ड्रग्स तस्कर पाब्लो एस्कोबार के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाता है। खबरों के मुताबिक 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद की केवल ब्रिटेन में ही 40 हजार करोड़ की संपत्ति है। ब्रिटेन के इस कदम को भारत सरकार के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। भारत ने 2015 में दाऊद को लेकर डोजियर सौंपा था। इस साल जनवरी में खबरें आईं थीं कि यूएई की सराकर ने भी दाऊद की संपत्ति जब्त की है।