दिल्ली में अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली— दिल्ली पुलिस ने अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो ब्रिटेन मूल का नागरिक है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा ने यहां पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि अलकायदा के आतंकवादी शोमोन हक को रविवार रात पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। श्री कुशवाहा ने कहा कि वह मिजोरम तथा मणिपुर में अपना ठिकाना बनाने के लिए भारत आया था तथा लोगों को प्रशिक्षण देकर म्यांमार भेजने की उसकी योजना थी, ताकि रोहिंग्या मुस्लमानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का बदला लिया जाए। उन्होंने बताया हक वर्ष 2013 से अलकायदा के साथ जुड़ा था तथा आतंकवादियों गतिविधियों के मामले में दक्षिण अफ्रीका तथा सीरिया भी जा चुका है। बांग्लादेश से लोगों को प्रशिक्षित करके म्यांमार भेजने की उसकी योजना थी। उसके पास से चार कारतूस, लैपटॉप, फोन, बांग्लादेशी मुद्रा टका, बांग्लादेशी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।