नागमणि सुटकर जातर मेला 17 से

होली – नागमणि जातर मेला सुटकर का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17- 18 सितंबर को किया जा रहा है। मेले के दौरान वालीबाल, कबड्डी, रस्साकशी व मटका फोड़ के मुकाबलों के अलावा रात्रि पहर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेले के दौरान 17 सितंबर को भंडारा भी सजेगा। मेला आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि वालीबाल के विजेता टीम को 3100 और 2100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कबड्डी सीनियर व मध्यम वर्ग में खेली जाएगी। सीनियर वर्ग की पुरस्कार राशि 3100 व 2100 और मध्यम वर्ग में 1500 व 1100 रुपए रहेगी। रस्साकशी के मुकाबले में 1100 व 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। मटका तोड़ प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वालीबाल व कबड्डी सीनियर प्रतियोगिता के लिए प्रवेश शुल्क पांच सौ रुपए, कबड्डी मध्यम के लिए चार सौ, रस्साकशी के लिए दो सौ और मटका फोड़ के लिए दस रुपए लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रात्रि पहर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर भी चलेगा। उन्होंने लोगो से पारंपरिक गद्दी वेशभूषा पहनकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। उन्होंने इलाकावासियों से भी सुटकर मेले में बढ़ -चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है। मेले के दौरान बालीवाल, कबड्डी, रस्साकशी व मटका फोड़ के मुकाबलों के अलावा रात्रि पहर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।