निलंबित एमएलसी का बेटा रॉकी यादव दोषी करार

आदित्य सचदेवा हत्याकांड

गया — बिहार में गया के चर्चित रोडरेज केस में गुरुवार को फैसला आ गया। जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव, राजेश कुमार और तेनी यादव को हत्या दोषी ठहराया गया है। इसके अलावा रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव को भी अपराधियों को बचाने की कोशिश का दोषी पाया गया। गया के एडिशनल जिला और सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद प्रसाद सिंह ने फैसला सुनाया। सजा का ऐलान छह सितंबर को होगा। रॉकी ने 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी, क्योंकि उसने रॉकी की कार को ओवरटेक किया था। यह मामला पिछले साल मई का है। सात मई को ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !