पंजाबी-उर्दू टेट परीक्षा 17 को

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा पंजाबी और उर्दू टेट परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पंजाबी उर्दू की परीक्षा 17 सितंबर रविवार को प्रातःकालीन सत्र 10 से साढ़े 12 बजे तक और उर्दू टेट की परीक्षा सायंकालीन दो से साढ़े चार बजे तक करवाई जाएगी। पंजाबी विषय टेट के लिए 986 उम्मीदवारों के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि उर्दू टेट के 195 उम्मीदवारों के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। पंजाबी टेट के लिए ब्वायज स्कूल धर्मशाला, गर्ल्ज स्कूल धर्मशाला, गर्ल्ज स्कूल मंडी, ब्वायज स्कूल सोलन और डीएवी स्कूल ऊना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, उर्दू टेट के लिए ब्वायज स्कूल धर्मशाला, गर्ल्ज स्कूल मंडी, ब्वायज स्कूल सोलन और डीएवी स्कूल ऊना को केंद्र बनाया गया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बलबीर तेगटा ने खबर की पुष्टि की है।