पंजाब में बनेगी बॉयोमास पालिसी

सरकार ने प्रदेश में जिला स्तर पर उपायुक्तों की अध्यक्षता में इन्फोरसमेंट कमेटी का किया गठन

चंडीगढ़  —  हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने कहा कि प्रदेश की बॉयोमास पालिसी बनाई जा रही है और इसे शीघ्र लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश के सभी उपायुक्तों, कृषि व किसान कल्याण विभाग, पर्यावरण व प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के संबंधित अधिकारों को चालू खरीफ मौसम के दौरान पराली व धान के अवेशषों को न जलाने के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विशेष अभियान चलाने तथा अवशेष जलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दृढ़ता से निपटने के निर्देश भी दिए हैं। डीएस ढेसी विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित एक बैठक में प्रदेश के उपायुक्तों तथा कृषि व किसान कल्याण विभागए पर्यावरण व प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति, पशुपालन एवं डेरी तथा राजस्व विभाग के जिला अधिकारियों को पर्यावरण बनाए रखने व प्रदुषण पर नियंत्रण करने के लिए पहले से ही सक्रिय होने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में जिला स्तर पर उपायुक्तों की अध्यक्षता में इंफोरसमेंट कमेटी का गठन किया गया है, जो सभी सम्बंधित विभागों के साथ मिलकर जिला कार्य योजना तैयार करके उस पर कार्य करेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि जो पचायतें अपने-अपने क्षेत्रों में पराली व धान के अवशेष न जलाने का वादा करेंगी, उन्हें पर्यावरण विभाग से अवार्ड दिया जाएगा। बैठक में पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास, कृषि व किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अभिलक्ष लिखी के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने कहा कि अक्तूबर मास में अनेक त्यौहारों के मद्देनजर प्रदुषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। दिवाली एवं दशहरे के त्यौहारों को पटाखा रहित मनाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग के माध्यम से जागरुकता अभियान ब्लॉक अनुसार चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया जाएगा। दीवाली पर पटाखों के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पहले ही आ चुकी है। इसके अतिरिक्त उन्हें सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरसक 21 सितंबर से प्रदुषण के सम्बंध में अपनी सैटेलाइट रिपोर्ट देना आरंभ द्यकर देगी।