बैठक 13 को

शिमला – 40 सूत्री मांगपत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने 13 सितंबर को बैठक कर रणनीति बनाने का निर्णय लिया है। तकनीकी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सालिग राम ने कहा कि बोर्ड प्रबंधक वर्ग तकनीकी कर्मचारियों की मांगों पर गंभीर नहीं है। 17 अपै्रल को प्रबंधकों  से 40 सूत्री मांगपत्र पर वार्ता हुई थी। कुछ मुख्य मांगों को मानते हुए प्रबंधक वर्ग ने अधिकतर मांगों को तीन महीने  के अंदर सर्विस कमेटी में ले जाकर समाधान करने पर सहमति बनाई थी, परंतु चार महीनेबाद भी अब तक वार्ता के सार्थक परिणाम नहीं निकले है। उन्होंने चेताया कि यदि 12 सितंबर तक उनकी लंबित मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 13 सितंबर को शिमला में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।