ब्रिटिश स्कूल पंचकूला ने मनाया हिंदी दिवस

पंचकूला  —  द ब्रिटिश स्कूल पंचकूला में गुरुवार को हिंदी दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रार्थना सभा हिंदी भाषा में संपन्न हुई।  सभी विद्यार्थियों ने बडे उत्साह के साथ भाषण, कविता, कहानी पठन में भाग लिया। कक्षा-पांच की छात्रा ईशा मेहता ने हिंदी भाषा के महत्त्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विहा श्रीवास्तवा, रब्बानी कौर, हेंजल धम्मीर, आदित्य कुश, ओमप्रीत, अर्चीशा सूद ने हरिवंशराय बच्चन द्वारा रचित कविता का पठन कर परिश्रम के महत्त्व व का पाठ पढाया। जीवन में सफल होने की प्ररेणा देते हुए कबीर के दोहों का पठन कक्षा पांच की छात्रा इशिता ने किया। स्कूल के डायरेक्टर संजय सेठी ने शिक्षक तथा शिष्यों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी का स्थान अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भी सर्वोत्तम है क्योंकि बच्चों की मातृभाषा हिंदी है और हरियाणा प्रदेश की राज्य भाषा भी हिंदी है।