भुगतने को तैयार रहे बीसीसीआई

सुप्रीम कोर्ट की फटकार, मसौदा संविधान पर मांगे सुझाव

नई दिल्ली— सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  (बीसीसीआई) के मसौदा संविधान पर सुझाव मांगे हैं और साथ ही चेतावनी दी है कि यदि बोर्ड के अधिकारी कोर्ट के फैसले के अनुसार सुझाव नहीं देते हैं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अगर बीसीसीआई के अधिकारी मसौदा संविधान पर हमारे फैसले के अनुसार सुझाव नहीं देते तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। बीसीसीआई के मसौदा संविधान में लोढा समिति के सभी सुझाव शामिल होने चाहिए, ताकि सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय से पहले एक समग्र दस्तावेज तैयार किया जा सके।  सुनवाई के दौरान पीठ ने बीसीसीआई के तीन पदाधिकारियों सीके खन्ना, अमिताभ चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी के हठी व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया। बोर्ड के तीनों अधिकारी सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थे।

दलीप ट्रॉफी में बारिश का खलल जारी

कानपुर — इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच दलीप ट्रॉफी मु़काबले के तीसरे दिन गुरुवार को खेल वर्षा और गीले मैदान के कारण पूरी तरह धुल गया। इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इंडिया ग्रीन ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे और वह अभी इंडिया ब्लू के स्कोर से 77 रन पीछे है, जबकि उसके सात विकेट बाकी हैं।