महीने में गर्भवती का तीसरा आपरेशन

चंबा  —  प्रिंसीपल साहब! एक माह में ही मेरी पत्नी के दो आपरेशन कर दिए हैं। अब डाक्टर तीसरी दफा आपरेशन की बात कर रहे हैं। दो दफा आपरेशन करने के बाद भी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं बैठ रहा है। जिला चंबा के संधी गांव से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति ने मेडिकल कालेज के पिं्रसीपल को ज्ञापन सौंप कर उपरोक्त दास्तां सुनाई है। प्रिंसीपल को ज्ञापन देने पहुंचे महिला के पति भुवनेश सहित चंद्रकांता, लता निशा, दीपाली, रमेश कुमारी, संजीव कुमार, मुकेश भुवनेश, करतार, बबलू एवं पूर्ण चंद का कहना है कि 14 अगस्त को भुवनेश की पत्नी का मेडिकल कालेज हॉस्पिटल चंबा में सिजेरिन डिलीवरी हुई थी। उसके बाद उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं बैठ रहा था, उसे फिर से डा. को दिखाया। डा. ने दोबारा फिर से उनका आपरेशन कर समस्या सॉल्ब करने की बात कही। उसके पति सहित साथ में आए हुए लोगों का कहना है कि महिला की तबीयत अभी भी ठीक न होेने बी बजाए बिगड़ती जा रही है। उन्होंने फिर से उसे गायनी के डाक्टर को दिखाया अब डाक्टर तीसरी दफा उसका आपरेशन करने की बात कहा रहा है। पति सहित लोगों का कहना है, कि बच्चे को जन्म देने वाली महिला के दो बार आपरेशन होने से उनकी हालत नाजुक हो गई है और अब डाक्टर की ओर से तीसरी दफा आपरेशन की बात कहने पर उनके पति सहित परिवार के सदस्यों को भय पैदा होने लगा है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी को एडमिट किए आज एक माह का समय होने को है, लेकिन डाक्टर किसी तरह की स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं, जिससे अब वह अधर में लटक गए हैं। उन्होंने इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग से उचित ट्रीटमेंट की मांग उठाई है, ताकि उनकी तबीयत में सुधार हो सके।