मांगें पूरी होने पर इंटक खुश

शिमला — इंडियन नेशनल ट्रेड कांग्रेस इंटक ने आईपीएच विभाग में 96 पद फोरमैन के स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स के साथ प्रधान सचिव अनुराधा ठाकुर का आभार जताया है। इंटर के सचिव सुरजीत राणा ने एक बयान में कहा कि इस मांग को काफी समय से उठाया जा रहा था। सरकार के फैसले से फोरमैन के पद सृजित होंगे और पात्र पंप आपरेटरों को फोरमैन के पदों पर प्रोमोशन मिलेगी।  पहले पंप आपरेटरों इसी पद पर सेवानिवृत्त हो जाते थे। उन्होंने वाटर गार्ड जिनकी संख्या 6300 है को दैनिक भोगी बनाने व नियमित करने की मांग भी सरकार से उठाई है।