मुंबई में गिरी इमारत, 21 की मौत

117 साल पुरानी थी बिल्डिंग, प्रशासन ने दिए थे खाली करने के आदेश

मुंबई— देश की आर्थिक राजधानी में पिछले कुछ दिनों से जारी तेज बारिश के  चलते गुरुवार को भिंडी बाजार इलाके में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई, जिससे 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 घायलों को मलबे से निकाला गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। एक शख्स ने अपने परिजनों को फोन कर बचाने की गुहार भी लगाई थी। खबर लिखे जाने  तक राहत और बचाव कार्य जारी था। साउथ मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में यह हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि इसमें 13 परिवार रह रहे थे। इस इमारत का नाम अर्शीवाला था। यह इमारत 117 साल पुरानी थी। भिंडी बाजार मुस्लिम आबादी वाला इलाका है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बचपन इसी इलाके में बीता था। जिस जगह यह बिल्डिंग गिरी है, वहां से कुछ दूरी पर दाऊद का घर है। इस इलाके की ज्यादातर इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। संकरी गलियां होने के कारण दिन में यहां लंबा ट्रैफिक जाम लगता है और इसी के चलते राहत व बचाव कार्यों को अंजाम देने में परेशानी हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इमारत की पहली या दूसरी मंजिल में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिसकी वजी यह हादसा हुआ है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 2011 में इसे खतरनाक बिल्डिंग की लिस्ट में डालकर बीएमसी ने खाली करने का आदेश दिया था। रिकंस्ट्रक्शन स्कीम के तहत इसकी मरम्मत होनी था। कुछ परिवारों ने इसी हफ्ते घर छोड़ दिया था। गौर हो कि बीएमसी ने पूरी मुंबई में 625 इमारतों को खतरनाक घोषित कर उन्हें खाली करने का नोटिस दिया हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !