युवाओं को मुर्गीपालन पर ट्रेनिंग

चंबा  —  भारतीय स्टेट बैंक  की ओर से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू चंबा में युवाओं को पोल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दस दिन के इस प्रशिक्षण में 14 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शनिवार को संस्थान में प्रदेश के एसडीआर केसी शर्मा ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान की ओर से बेरोजगार युवाओं को प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण की सराहना करने के साथ युवाओं को ईडीपी मोटीवेट को लेकर जागरूक किया। संस्थान में युवाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर तथा स्वावलंबी बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को विभिन्न तरह की बैंकिंग योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाता है। ताकि वे उनका लाभ उठा सकें। संस्थान में युवाओं को निःशुल्क आवास तथा भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रैक्टिकल के लिए विभिन्न संस्थानों का दौरा भी करवाया जाता है।