वर्क कल्चर सुधारें टैक्स अधिकारी

नई दिल्ली— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स अधिकारियों से कहा कि वे अपना वर्क कल्चर सुधारें और 2022 के लिए टारगेट फिक्स करें। पीएम मोदी ने शुक्रवार को राजस्व ज्ञान संगम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सेंस ऑफ अर्जेंसी और परफार्मेंस में सुधार की दिशा में कदम उठाने की अपील की। देश का टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन मजबूत करने के लिए अफसरों को 2022 के लिए साफ लक्ष्य तय करने चाहिए। आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके के लिए उन्हें ये कदम उठाना चाहिए। पीएम मोदी ने टैक्स से जुड़े मामलों के निपटारे और उनकी अपील होने में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो भी पैसा टैक्स से जुड़े मामलों में आया है उसका इस्तेमाल गरीबों की मदद के लिए किया जा सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !