विश्व हिंदी दिवस

हिमाचल हिंदी भाषी राज्य है। हिंदी को अपनाकर यह प्रदेश उसे क्या दे पाया है और इसे क्या हासिल हुआ, लेखन की कसौटी पर हिंदी कहां खड़ी है, प्रदेश में हिंदी का शैक्षणिक स्वरूप क्या है, हिमाचली मीडिया में हिंदी की अवस्थिति क्या है और हिंदी के प्रति अनुराग कम क्यों होता जा रहा है, ये ऐसे सवाल हैं जो आज हिंदी प्रेमियों के लिए मंथन का विषय बने हुए हैं। हिंदी दिवस पर इन्हीं प्रश्नों की थाह लेता प्रतिबिंब का यह अंक…