शरणार्थियों की नाव पलटी, 60 डूबे

कॉक्स बाजार— बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तट के पास रोहिंग्या शरणार्थियों से भरी एक नाव के पलट जाने के उसमें सवार कम से कम 60 शरणार्थियों के डूबने से मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र की विस्थापन मामलों की एजेंसी इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के प्रवक्ता जोएल मिलमैन ने दुर्घटना का जिक्र करते हुए जिनेवा में संवाददाताओं से कहा कि 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 40 लापता हैं और माना जा रहा है कि उनकी डूबने से मौत हो गई।