शहरों-गांवों में कहीं न दिखे गंदगी

सीएम के निर्देश, मार्च तक खुला शौचमुक्त होगा प्रदेश

देहरादून —  मार्च, 2018 तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश को खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए सभी निकाय अपने सभी वार्डों को शीघ्रता से खुला शौचमुक्त करना सुनिश्चित करें।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए।  प्रदेश में घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए लिंगानुपात बढ़ाने के हरसंभव प्रयास करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों को मिले, इस हेतु अधिकारी सक्रियता व पारदर्शिता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपजिलाधिकारी प्रतिमाह अपने क्षेत्र पर पांच-पांच विद्यालयों, राशन की दुकानों, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, आबकारी दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द पंचायत स्तर पर कृषि महोत्सवों का आयोजन किया जाएगा व प्रगतिशील किसानों को और प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सडक योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा,राष्ट्ीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री सिचाई योजना, बाल विकास, सर्व शिक्षा अभियान, मिडडे मील, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की। बैठक मे विधायक श्री बंशीधर भगत ने काठगोदाम-भधूनी निर्माणाधीन मोटर मार्ग मे कार्य रोके जाने के साथ ही सड़क का तकनीकी सर्वे दोषपूर्ण होने की समस्या के बारे में अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी दीपंन्द्र कुमार चौधरी को जांच कराने के निर्देश दिए। विधायक रामसिंह कैडा ने वलका-कैलाकोट सडक की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सडक सोलिंग में स्थानीय कच्चे पत्थर का इस्तेमाल करने की शिकायत की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !