शीर्ष पर टीम इंडिया

(स्वास्तिक ठाकुर, पांगी, चंबा )

टीम इंडिया ने जिस तरह आस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में तीसरा मैच जीतकर 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया, वह इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट की युवा ब्रिगेड ने अपनी विजयी लय बरकरार रखी है। आगे के मैचों का नतीजा जो भी हो, शृंखला जीतने का सेहरा भारतीय टीम के सिर बंध चुका है। इस जीत ने एक बार फिर भारतीय कप्तान की सूझबूझ, नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक कुशलता को साबित किया है। मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या के रूप में भारत को एक ऐसा ऑलराउंडर मिल गया है, जिसकी लंबे समय से टीम को तलाश थी। अगले मैचों के लिए भारतीय खिलाडि़यों को सजग रहना होगा और इस जज्बे को बनाए रखना होगा, क्योंकि आस्ट्रेलिया एक विश्वस्तरीय टीम है और वह पक्के तौर पर वापसी की कोशिश करेगी।