सिंधु फिर ओकुहारा के सामने

भारतीय सनसनी दूसरे दौर में, श्रीकांत-प्रणय-समीर भी जीते

टोक्यो— कोरिया ओपन चैंपियन पीवी सिंधु, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और समीर वर्मा ने विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। कोरिया ओपन जीतकर इस टूर्नामेंट में उतरी सिंधु ने पहले दौर जापान की मिनात्सु मितानी को तीन गेमों के संघर्ष में एक घंटे चार मिनट में 12 -21, 21-15, 21-17 से हराया। चौथी सीड सिंधु का अगला मु़काबला विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा, जिन्हे सिंधु ने हराकर कोरिया ओपन का खिताब जीता था। सिंधू और ओकुहारा के बीच पिछले एक महीने के अंदर यह तीसरा और ओवरआल आठवां मु़काबला होगा। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहीं सायना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवांग को आसानी से 39 मिनट में 21-17, 21-9 से हरा दिया। आठवीं वरीय श्रीकांत ने पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के तियान हुवेई के खिलाफ एक घंटे चार मिनट तक संघर्ष किया और 21-15, 12-21, 21-11 से तीन गेमों में जाकर जीत अपने नाम की। प्रणय ने भी विजयी शुरुआत की और डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन को 37 मिनट में 21-12, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। समीर ने थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब को 40 मिनट में 21-12  21-19 से मात दी। हालांकि एकल के अन्य खिलाडि़यों में मज़बूत चुनौती माने जा रहे सौरभ वर्मा और बी साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।

मारिन से भिड़ेंगी सायना

गैर वरीयता प्राप्त सायना का दूसरे दौर में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी तथा ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के साथ मुकाबला होगा। विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर की सायना का पांचवें नंबर की और पांचवीं सीड मारिन के खिलाफ 4-3 का करियर रिकार्ड है। दोनों के बीच पिछले वर्ष मार्च में इंडोनेशिया ओपन के बाद अब जाकर मुकाबला हो रहा है।