सिंधु-सायना बाहर, श्रीकांत प्रणय क्वार्टर फाइनल में

टोक्यो— विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता और कोरिया ओपन की चैंपियन भारत की पीवी सिंधु को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अपनी प्रबल प्रतिद्वंद्वी जापान की नोजोमी ओकूहारा के हाथों गुरुवार को 18-21, 8-21 से पराजय झेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा। सिंधु की हार के बाद विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल भी हारकर बाहर हो गईं। सायना को उनकी प्रबल प्रतिद्वंद्वी और ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारिन ने 21-16, 21-13 से पराजित किया। इस बीच आठवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत, गैर वरीय एचएस प्रणय और प्रणव चोपड़ा तथा एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने अपने अपने दूसरे दौर के मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। आठवीं सीड श्रीकांत ने हांगकांग के हू यून को 29 मिनट में 21-12, 21-11 से पराजित किया, जबकि प्रणय ने चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को एक घंटे में 21-16 23-21 से हराया। भारत के समीर वर्मा दूसरी सीड चीन के शी यूकी से कड़े संघर्ष में हारकर बाहर हो गए। यूकी ने यह मुकाबला एक घंटे चार मिनट में 10-21, 21-17, 21-15 से जीता। प्रणव और एन सिक्की ने जापानी जोड़ी यूकी कानेको और कोहारू योनेमोतो को 32 मिनट में 21-13, 21-17 से हराया।

हार के बाद रैंकिंग में तोहफा

नई दिल्ली — ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु के लिए गुरुवार को दिन मिली-जुली सफलता वाला रहा। एक तरफ वह ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गईं, लेकिन दूसरी तरफ जापान ओपन टूर्नामेंट में उसे प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकूहारा के हाथों 21-18, 21-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। सिंधु को पिछले रविवार को कोरिया ओपन में खिताबी जीत की बदौलत दो स्थान का फायदा मिला और उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान की बराबरी कर ली। सिंधु इस साल अप्रैल में भी दूसरी रैंकिंग पर पहुंची थीं।