सीएम रावत ने जाना कुमायूं का दर्द

हल्द्वानी में जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों लोंगों ने बताई समस्याएं

देहरादून —  कुमायूं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी महानगर के श्याम विहार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने जनता मिलन कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में पहुंचे फरयादियों की समस्याएं सुनीं। लगभग तीन घंटे चले जनता मिलन कार्यक्रम में 474 लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ ही जनसमस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। विकास के लिए सभी लोगों के सुझाव आमंत्रित हैं। उन्होने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तर पर प्रभारी मंत्रियों द्वारा भी जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही आयोजित होने वाले तहसील दिवसों मे भी प्रभारी मंत्री जनसमस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों का क्षेत्र में मुल्यांकन करने के लिए जिलाधिकारी से लेकर अन्य स्तर के अधिकारियों को भी निरीक्षण करने के लिए ग्रामीण व शहरीय इलाकों मे भेजे जाने की कार्य योजना जल्द ही लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याएं पता व फोन नंबर के साथ मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं। जनता दर्शन में बिंदुखता के शहीद स्व. मोहन नाथ गोस्वामी की धर्मपत्नी भावना गोस्वामी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर बिंदुखत्ता में बन रहे मिनी स्टेडियम का नाम शहीद मोहन नाथ गोस्वामी रखे जाने का अनुरोध किया। जनता दर्शन कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिह विष्ट, नवीन दुम्का, राजकुमार ठुकराल, संजीव आर्य, पुष्कर धामी, रामसिह कैडा, मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पूर्व सांसद बलराज पासी, जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्ट, मनोज साहएपूर्व दर्जाधारी मजहर नईम नबाव, अनिल डब्बू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !