सीबीआई मुख्यालय नहीं पहुंचे लालू, मांगी मोहलत

नई दिल्ली— राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव आईआरसीटीसी होटल टेंडर घोटाला मामले में सोमवार को भी पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश नहीं हुए। श्री यादव ने सीबीआई से पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पूर्व रेल मंत्री को सोमवार को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने वकील को सीबीआई मुख्यालय भेजा, जिन्होंने अपने मुवक्किल के लिए दो सप्ताह की और मोहलत मांगी। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी श्री यादव के अनुरोध पर विचार कर रही है और उसी के अनुरूप कदम उठाएगी। हालांकि सीबीआई मुख्यालय से बाहर निकलते वक्त श्री यादव के वकील ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पेश होने के बारे में कुछ नहीं कहा। तेजस्वी को मंगलवार को पेश होना है। वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उनके पति लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के समक्ष सोमवार को पेश होने की बजाय समय की मांग की है।