सुंदर शिक्षा न्यास ने नवाजे मेधावी

चंबा —  सुंदर शिक्षा परमार्थ न्यास की ओर से बुधवार को बचत भवन परिसर में जिला के मेधावी छात्रों के नौवें सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एडीएम चंबा बलवीर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान जिला के सात विकास खंडों के पहले तीन स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सुंदर विद्यार्थी और गणित, विज्ञान, संस्कृत व अंग्रेजी विषय में अव्वल रहने वालों को बटु पुरस्कार प्रदान किया। सुंदर शिक्षा परमार्थ न्यास की ओर से मेधावी छात्रों को प्रमाण- पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।   इस वर्ष न्यास की ओर से कुल 54 पुरस्कारों में एक लाख बीस हजार रुपए की राशि बांटी। इस मौके पर सुंदर शिचा परमार्थ न्यास की ओर से रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देव स्वरूप व आशा स्वरूप के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। चंबा विकास खंड से सुंदर विद्यार्थी का पुरस्कार पाने वालों में गर्ल्ज स्कूल की अंकिता सोहटा, कुम्हारका के अंकित हंजन, चनेड स्कूल के नवीन शर्मा, ब्रेही के अमन कुमार व मैहला के विवेक कुमार शामिल रहे। भरमौर विकास खंड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली के विशाल देव, मांदा के गोविंद सिंह व सियूंर के मनीष कुमार, चुवाड़ी से धुलारा के अमन कुमार, गरनोटा के साहिल जरियाल, गगाहर की अस्मिता शर्मा, डलहौजी उपमंडल से बगढ़ार के आशीष, चूहन के रोहित कुमार, नैनीखड्ड के विक्रांत गुलेरिया, पांगी उपमंडल से रेई के प्रेमजीत, किलाड के भूपेंद्र कुमार व करयूनी की भारती, सलूणी उपमंडल से लिग्गा की नेहा शर्मा, डांड की प्रियंका व हिमगिरि की रजनी और तीसा उपमंडल से कोहाल पाठशाला के टेक चंद, चिल्ली के विशाल कुमार व लोहटिकरी स्कूल की दीपा ठाकुर को सुंदर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया। बटु पुरस्कार डांड पाठशाला की प्रियंका, पुखरी के प्रभात कुमार, कोहाल के योगराज, सुंडला की अनिता कुमारी, संधी के धीरज प्रकाश, गरनोटा के साहिल जरयाल, सिढ़कुंड की तनु कुमारी, गर्ल्ज स्कूल चंबा की अंकिता सोहटा, बगढ़ार के आशीष कुमार व चुवाड़ी की आकांक्षा बडोत्रा को दिया गया।