सुलाखर में रीछ ने नोचा भेड़पालक

भरमौर —  उपमंडल की उलासां पंचायत के सुलाखर में मंगलवार को रीछ ने हमला कर एक भेड़पालक को बुरी तरह नोच डाला। घायल भेड़पालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुलाखर गांव का पियूंदी राम पुत्र मखोली राम मंगलवार को घर के नजदीक जंगल में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान अचानक पियूंदी राम पर रीछ ने हमला कर दिया। रीछ ने हमले में पियूंदी राम के मुंह व पीठ पर चोटें आई हैं। पियूंदी राम के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर रीछ मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में परिजनों ने रीछ के हमले में घायल पियूंदी को वाहन में डालकर उपचार के लिए गरोला पहुंचाया। गरोला में प्राथमिक उपचार के बाद पियूंदी की गंभीर हालत को देखते हुए चंबा भेज दिया गया। चंबा में पियूंदी राम को गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। हालांकि अभी तक घायल को वन विभाग की ओर से कोई फौरी राहत नहीं मिल पाई है। उधर, उलासां पंचायत की प्रधान कुशला देवी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।