स्कूलों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे

रेयान स्कूल मर्डर प्रकरण के बाद शिक्षा विभाग ने चौकसी के दिए निर्देश

 शिमला — रेयान स्कूल में हुई एक मासूम बच्चे की हत्या के मामले से सबक लेते हुए प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विभाग की ओर से यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि स्कूल परिसर में बिना अनुमति किसी को भी प्रवेश न करने दिया जाए। इसके अलावा अजनबियों के परिसर में विशेष नजर रखने को कहा गया है।  विभाग ने यह निर्देश सरकारी और निजी  सभी स्कूलों के लिए जारी किए हैं। विभाग ने खास कर ऐसी जगहों पर कैमरे लगाने को कहा है , जहां शिक्षकों, छात्रों व स्टाफ की कम आवाजाही है। स्कूल गेट पर  एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाने को कहा है। आपात स्थिति में बच्चों की सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबरों को  स्कूल नोटिस बोर्ड  पर प्रदर्शित करने को कहा गया है। इसमें पुलिस थाना व चाइल्ड हेल्प लाइन का नंबर लगाने के खास निर्देश भी दिए हैं। सभी  स्कूलों में सेक्सुअल हृसमेंट कमेटी और शिकायत निवारण कमेटियों के गठन करने को कहा गया है। इसमे ंमहिला शिक्षकों का होना अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने स्कूलोें में अजबनी लोगों के आने पर रोक लगाने को कहा है।  विभाग ने सभी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से इन निर्देशों पर अम्ल करने को कहा है।   निदेशक बीएल विंटा ने कहा कि सभी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और अजनबियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। वहीं, इस मामले को लेकर शिमला जिला प्रशासन ने भी स्कूलों में बाल योन शोषण को रोकने व छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए आज उपायुक्त शिमला  रोहन चंद ठाकुर ने भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी को विशेष निर्देश जारी किए।  सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के शौचालय के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें।  स्कूल प्रबंधन द्वारा सात वर्ष तक के बच्चों को शौचालय अकेले नहीं भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए।