हार्ट अटैक से दो जवानों की मौत

कुपवाड़ा में सरकाघाट के शशि का निधन, रिकांगपिओ में तैनात थे कांगड़ा के योगराज

पटड़ीघाट, मटौर, कांगड़ा— उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत समैला के पारगी गांव से सेना में कार्यरत शशि जसवाल (36)पुत्र प्रकाश चंद का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया ।  छोटे भाई दिनेश  के अनुसार शशि श्रीनगर के कुपवाड़ा सेक्टर में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात था। सोमवार की शाम छह बजे के करीब सेना के उच्च अधिकारी ने सूचना दी कि शशि जसवाल अस्वस्थ है और सेना के अस्पताल में उपचाराधीन हैं।   वह परिजनों सहित कुपवाड़ा जाने की तैयारी कर रहे थे कि सेना के  उच्च  अधिकारियों ने दूरी का वास्ता देकर न आने की सलाह दी। रात के 9 बजे के करीब उच्च अधिकारियों ने सूचना दी कि शशि की हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है  व बताया कि शशि के पार्थिव शरीर को लेकर सेना अधिकारी स्वयं पैतृक गांव आ रहे हैं । शशि अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, पत्नी, एक लड़का (7) और लड़की (9)  छोड़ गया है।  ग्राम पंचायत  समैला के प्रधान अश्वनी ठाकुर  ने बताया कि बुधवार को  राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।  वही,  कांगड़ा शहर के निकटवर्ती गांव घुरकड़ी के योग राज (57) की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। योगराज   आईटीबीपी में बतौर एएसआई रिकांगपिओ में तैनात थे। मंगलवार को घुरकड़ी के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी के सब-इंस्पेक्टर राम लाल व 11 जवानों ने अंतिम सलामी दी। वह अपने पीछे  पत्नी,  बेटा व एक बेटी छोड़ गए हैं।