हेरिटेज वॉक में पर्यटकों से राय लेंगे छात्र

एचपीयू का एमटीए विभाग छेड़ेगा अभियान

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का टूरिज्म विभाग विश्व पर्यटन सप्ताह के अवसर पर आयोजित किए गए चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को एक हेरिटेज वॉक का आयोजन शिमला शहर में करेगा। मालरोड, रिज पर इस रैली का आयोजन कर प्रदेश में पर्यटन का बढ़ावा देने और यहां आने वाले पर्यटकों का अतिथि सतकार कैसे हो, इसे लेकर लोगों को जागरूक करेगी। शिमला के रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जाकर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को तिलक लगाकर उनका स्वागत एमटीए विभाग के छात्रों की ओर से किया जाएगा। विभाग के छात्र शिमला मालरोड और रिज सहित अन्य क्षेत्रों में जहां पर्यटकों के घूमने के स्थान हैं, वहां जाकर पर्यटकों से मिलकर उनकी राय जानेंगे। इस आयोजन में विभाग से एमटीए की डिग्री हासिल कर निकले छात्रों ने नए छात्रों को इस क्षेत्र में किस तरह रोजगार हासिल करें, इसके बारे में जानकारी दी। अब छात्र शिमला आने वाले पर्यटकों की यहां की सेवाओं और पर्यटन स्थलों के बारे में क्या राय है, इसे जानने के लिए अभियान चलाएंगे। जाएगा। विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रमोहन परशिरा ने यह जानकारी दी।